Showing posts with label Hindi Jokes. Show all posts
Showing posts with label Hindi Jokes. Show all posts

Monday, January 13, 2014

युद्ध और शांति एक सा...

युद्ध और शांति
एक सामाजिक अध्ययन का अध्यापक कक्षा में युद्ध और शांति विषय पर 
पढ़ा रहा था, जब चैप्टर समाप्त हुआ तो अध्यापक ने बच्चों से पूछा, तो 
तुम में से कितने लोग हैं जो युद्ध का विरोध करते हैं?
सभी ने बिना किसी झिझक के हाथ उठा दिए।
अध्यापक ने फिर पूछा, आप में से कोई मुझे कारण देकर बता सकता है कि आप युद्ध का विरोध क्यों करते हैं?
कक्षा में सबसे पीछे बैठे हुए बच्चों ने सुस्ताते हुए अपने हाथ ऊपर उठाये और उन में से पप्पू खड़ा हो गया।
पप्पू ने कहा सर मैं बताता हूँ, मैं युद्ध पसंद नही करता क्योंकि युद्ध से इतिहास बनते है और मुझे इतिहास (विषय) बिल्कुल पसंद नही।

सबसे मुश्किल काम दुन...

सबसे मुश्किल काम
दुनिया के दो सबसे मुश्किल काम:

पहला- अपना सुझाव किसी और के दिमाग में फिट करना।

दूसरा- किसी और का पैसा अपनी जेब में डालना।

जो पहले में कामयाब होता है उसे शिक्षक कहते हैं।

जो दूसरे में कामयाब होता है उसे व्यापारी कहते हैं।

और जो दोनों में कामयाब हो जाए उसे पत्नी कहते हैं।

दवा की शीशी महिला...

दवा की शीशी
महिला- डॉक्टर साहब आप दवा की शीशियों पर पर्ची चिपका दें।

डॉक्टर- अरे इसकी क्या जरुरत है?

महिला- नहीं डॉक्टर साहब, आप बस पर्चियां चिपका दीजिये।

डॉक्टर- ठीक है परन्तु क्यों?

महिला - दरअसल, इससे मुझे पता रहेगा कि कौनसी गोली मेरे पति के 

लिए है और कौन सी कुत्ते के लिए है। क्योंकि मैं नहीं चाहती कि शीशी बदल जाए और मेरे कुत्ते 

को कुछ हो जाए।

फोन का बिल फोन का बह...

फोन का बिल

फोन का बहुत अधिक बिल आने पर एक आदमी ने अपने घर के सभी 

लोगों को बुलाया और कहने लगा।

आदमी- देखो, मुझे इस बात पर बिल्कुल भी यकीन नही हो रहा है कि 

फोन का इतना अधिक बिल कैसे आ सकता है? जबकि मैं तो सारे फोन 

अपने ऑफिस के फोन से करता हूँ।

पत्नी- बिल्कुल, मैं भी! मैं तो कभी भी इस फोन से फोन नही करती क्योंकि मेरे पास तो अपना 

ऑफिस वाला फोन है।

बेटा- मुझे तो मेरी कंपनी वालों ने बिल्कुल नया फोन दिया है मैं तो उसी से फोन करता हूं।

नौकरानी- तो इसमें दिक्कत क्या है साहब? सभी अपने काम वाले फोन से ही फोन करते हैं।

घड़ी की कीमत एक बार ...

घड़ी की कीमत

एक बार पप्पू ने घड़ी बनाने वाले से पूछा- इस घड़ी को ठीक करने का 

क्या लोगे?

घड़ीवाला- जितनी कीमत है, उसका आधा दे देना।

अगले दिन जब घड़ीवाले ने पप्पू से जब अपना मेहनताना मांगा तो पप्पू 

ने उसे दो थप्पड़ मार दिए।

घड़ीवाला- यह क्या किया तुमने?

पप्पू- कुछ नहीं, जब मैंने घड़ी लेने की जिद की थी, तो मेरे पिताजी ने मुझे चार थप्पड़ मारे थे।

बीवी ने मांगे पैसे

बीवी ने मांगे पैसे

संता (बंता)- यार, मेरी बीवी ने तो मेरी जान खा रखी है पिछले हफ्ते 

उसने मुझसे 200 रुपये मांगे, परसों 500 मांगे, कल 1000 मांग रही थी 

और आज तो 2000 रुपये मांग लिए।

बंता (संता)- कमाल है आखिर इतने पैसों का वह करती क्या है?

संता- पता नहीं आज तक तो मैंने दिए नहीं।

शादी का प्रस्ताव एक ...

शादी का प्रस्ताव
एक बार एक बुज़ुर्ग औरत और एक बुज़ुर्ग आदमी में काफी लम्बे समय 

से बड़ी गहरी दोस्ती होती है, एक दिन अचानक आदमी के दिमाग में कुछ 

आता है और वह उस महिला के सामने शादी का प्रस्ताव रख देता है 

जिसके लिए वह महिला फौरन हां कर देती है।

इस घटना के अगले दिन जब वह आदमी सुबह सो के उठता है तो उसे 

ठीक से याद नहीं रहता की उस महिला ने उसके प्रस्ताव का क्या जवाब दिया था। काफी देर तक 

कोशिश करने के बाद भी जब याद नहीं आता है तो वह महिला को फोन लगाता है।

बुज़ुर्ग आदमी- कल मेरे शादी के प्रस्ताव पर तुमने क्या जवाब दिया था, हां या ना?

महिला- भगवान का लाख-लाख शुक्त्र है कि तुमने फोन कर लिया। जवाब तो मैंने हां ही दिया था 

पर मैं ये भूल गई थी कि किसको दिया था।

पति-पत्नी में झगड़ा ...

पति-पत्नी में झगड़ा
एक बार एक बहू अपनी सास के पास जाती है और कहती है, मां जी 

कल 

रात मेरा उनसे झगड़ा हो गया।

सास- कोई बात नहीं। ये तो हर पति पत्नी में होता रहता है।

बहू- वो तो मुझे भी पता है, पर ये बताइये अब लाश का क्या करना है।