Showing posts with label Hindi Jokes. Show all posts
Showing posts with label Hindi Jokes. Show all posts

Monday, January 13, 2014

जन्मदिन का तोहफा ...

जन्मदिन का तोहफा

रमा- आज मेरे पति का जन्मदिन है मैं उन्हें एक यादगार तोहफा देना 

चाहती हूं पर समझ में नहीं आ रहा उन्हें क्या उपहार दूं?

सीमा- उपहार अपनी पसंद का देना चाहती हो या उनकी पसंद का?

रीमा- उनकी ही पसंद का देना ठीक रहेगा आखिर जन्मदिन तो उन्हीं का 

है ना।

सीमा- ठीक है तो फिर तलाक दे दो।


स्वर्ग और नर्क एक बा...

स्वर्ग और नर्क
एक बार संता और बंता समुद्र किनारे सैर कर रहे होते हैं, कि तभी 

अचानक बंता के दिमाग में एक सवाल आता है तो वह संता से पूछता 

है, 

यार संता एक बात बता।

संता- हां बोल।

बंता- जब हर आदमी को शादी करने के नुक्सान पता होते हैं, तो फिर भी वो शादी क्यों करता है?

संता- अरे वो इस लिए कि मरने के बाद अगर उसकी आत्मा स्वर्ग जाए तो वो अच्छा महसूस 

करे 

और अगर नर्क जाए तो उसे घर जैसा महसूस हो।


खुशखबरी संता

खुशखबरी

संता (फोन पर)- मां खुशखबरी है!

मां- बोलो बेटा।

संता- हम, 2 से 3 हो गये।

मां- बधाई हो, लड़का हुआ या लड़की।

संता- न लड़का, न लड़की, मैंने दूसरी शादी कर ली।


मिट्टी कहां डालूं <...

मिट्टी कहां डालूं
संता- अरे गडढा खोद के मिट्टी कहां डालूं?
बंता- अबे इतनी भी अक्ल नही है तुझमें? दूसरा गडढा खोद और उसमें डाल दे..

टूट गयी हड्डी एक आदम...

टूट गयी हड्डी
एक आदमी की एक टांग की हड्डी टूट गयी, हॉस्पिटल गया तो वहां एक 
आदमी की दोनों टांगें टूटी देखकर बोला- क्या आपकी दो पत्नियां हैं।

कुत्ता दिखता है शेर जैसा ...

कुत्ता दिखता है शेर जैसा
संता- आपका कुत्ता तो शेर जैसा दिखता है क्या खिलाते हो इसे..?
बंता- अबे वो शेर ही है साला प्यार-व्यार के चक्कर में कुत्ते जैसा दिखने लगा है।

चेहरे की रौनक राक...

चेहरे की रौनक
राकेश- आजकल तेरे चेहरे पर कुछ ज्यादा ही रौनक दिखायी दे रही है तेरी बीमारी कहा गयी?

मुकेश- हां, आजकल मेरे बीवी मायके गयी हुई है।

शादी का खर्च शर्म...

शादी का खर्च

शर्मा जी- मैंने अपनी बेटी की शादी सिर्फ 1500 रुपये में की। राकेश

वो कैसे?

शर्मा जी- मैंने उसे 1500 रुपये का मोबाइल दिलाया। उसने लव मैरिज 

कर ली।

आंसुओं का फर्क सं...

आंसुओं का फर्क

संता- मां के आंसू और गर्लफ्रेंड के आंसू में क्या फर्क होता है?

बंता- मां के आंसुओं का असर दिल पर होता है और गर्लफ्रेंड के आंसू 

का 

असर पॉकेट पर पड़ता है।

चिंटू में आयरन चिंटू- ...

चिंटू में आयरन चिंटू- कल मुझे पता लगा की मेरे शरीर में बिल्कुल भी 

आयरन नही है।

बिल्लू- आपको कैसे पता चला?

चिंटू- मैंने मैग्नेट लगाकर देखा था चिपका ही नही।

तू लड़की देख आया ...

तू लड़की देख आया

संता- ओए तू लड़की देख आया? कैसी है?

बंता- रंग से काली है और कान से कम सुनती है..

संता- जरा इंग्लिश में बता..

बंता- ब्लैक-बैरी है..

इंतजार करती हैं लड़कियां ...

इंतजार करती हैं लड़कियां

संता- रोज सुबह 50 लड़कियां मेरा इंतजार करती हैं।

बंता- अरे वाह वो कैसे?

संता- मैं ग‌र्ल्स कॉलेज का बस ड्राइवर हूं न।

नर्स की तनख्वाह ड...

नर्स की तनख्वाह
डॉक्टर- तुम क्या तनख्वाह चाहती हो?
नर्स- 10 हजार रुपये महीना।
डॉक्टर- 10 हजार रुपये मैं आनंद के साथ दे सकता हूं।

नर्स- आनंद के साथ तो मैं 20 हजार रुपये लूंगी।

दिल की तकलीफ संता...

दिल की तकलीफ

संता (बंता से)- तुम्हारे दिल की तकलीफ का क्या हाल है?

बंता- अजी, आजकल वह मायके में है।


शेरवानी की सिलाई एक ...

शेरवानी की सिलाई

एक लंबा तगड़ा बहुत ही मोटा व्यक्ति दर्जी की दुकान पर पहुंचा।

दर्जी ने बड़ी कठिनाई से नाप लेकर हांफते हुए कहा- जनाब, इस शेरवानी 

की सिलाई के सौ रुपये होंगे।

मोटा व्यक्ति- परंतु तुमने टेलीफोन पर पचास रुपये बताए थे।

दर्जी ने पसीने पोंछते हुए कहा- जी हां बताए तो थे परतु शेरवानी के बताए थे, शामियाने के नही।

तुम्हारे पास क्या बचा ...

तुम्हारे पास क्या बचा

शिक्षक- दो में से दो गये कितने बचे?

छात्र- समझ में नही आया मास्टरजी।

शिक्षक- बेटा तुम्हारे पास दो रोटी है, तुमने 2 रोटी खाली, तुम्हारे पास 

क्या बचा?

शिक्षक- सब्जी..!

मुर्गियां और गरम पानी ...

मुर्गियां और गरम पानी

संता (बंता से)- तुम मुर्गियों को गरम पानी से क्यों नहला रहे हो?

बंता- ताकि ये उबले हुए अंडे दें!

भिखारी की लॉटरी भ...

भिखारी की लॉटरी
भिखारी (अपने बेटे से)- बेटे, यदि हमारी सात लाख की लॉटरी खुल गई तो सबसे पहले मकान खरीदूंगा, फिर अपने और तुम सबके लिए नए-नए कपड़े सिलवाऊंगा, इसके अलावा..।

बेटा (पिता की बात बीच में काटते हुए)- इसके अलावा पापा एक कार खरीद लेना। हम लोग उसमें बैठकर भीख मांगने चला करेंगे, क्योंकि मैं पैदल चलते-चलते थक जाता हूं।

शरारती कुत्ता पप्...

शरारती कुत्ता

पप्पू- तुम्हारा कुत्ता बहुत शरारती है।

क्या तुम इसे ठीक नहीं कर सकते?

चिंटू- यार! धैर्य रखो। याद नहीं, तुम्हें ठीक करने में मुझे कितने दिन 

लगे थे

पत्नी की नौकरी सं..

पत्नी की नौकरी
संता (बंता से)- सुना है, तुम्हारी पत्नी को नौकरी मिल गई?
बंता (संता से) - हां।
संता- काम क्या करती है?
बंता - लोगों को चढ़ाती-उतारती है।
संता ने हैरत से पूछा- क्या?

बंता ने बात की सफाई की- बस कंडक्टर हो गई है।