Showing posts with label Hindi Jokes. Show all posts
Showing posts with label Hindi Jokes. Show all posts

Monday, January 13, 2014

तम्बू में शेर एक आद...

तम्बू में शेर
एक आदमी अपनी पत्नी और सास के साथ शिकार पर निकला हुआ था। 

इलाका ऐसा था कि रात को उन्हें तम्बू में रहना पड़ता था।

एक रात को वो अपने तम्बू में सोने की तैयारी कर रहा था कि उसकी 

पत्नी दौड़ती हुई करीब पहुंची और आतंकित स्वर में चिल्लाई- मम्मी के 

तम्बू में शेर घुस आया है।

जल्दी चल के बचाओ।

मैं क्यों बचाऊं? उत्तर मिला- शेर ने खुद पंगा लिया है। अब वो खुद ही बचायेगा अपने आपको।

प्रश्न का सही उत्तर ...

प्रश्न का सही उत्तर
बालक रोता हुआ घर पहुंचा तो मां ने रोने का कारण पूछा।

बालक- मां मुझे स्कूल में सजा मिली है।

मां- क्यों? क्या किया था तुमने?

बालक- मैंने टीचर के प्रश्न का उत्तर एकदम ठीक दिया था।

मां- अच्छा मगर इस पर तो उन्हें खुश होना चाहिए था क्या उत्तर दिया 

था तुमने?

बालक- उन्होंने पूछा था कि मेरी दराज में मरा हुआ चूहा किसने रखा मैंने बता दिया, बस।

Sunday, January 12, 2014

तुम मेरे हो जाओ प...

तुम मेरे हो जाओ

प्रेमिका (प्रेमी से)- तुम जैसे भी हो, मेरे हो जाओ!

प्रेमी (प्रेमिका से)- मैं इतनी जल्दी कुछ नहीं कह सकता!

प्रेमिका- मुझे अभी जवाब चाहिए, क्योंकि यही सवाल मुझे ओरों से भी 

करना है!

टेलीफोन डायरेक्ट्री ...

टेलीफोन डायरेक्ट्री

युवक - तुम्हारा फोन नंबर क्या है?

युवती- वह टेलीफोन डायरेक्ट्री में है!

युवक- अच्छा और तुम्हारा नाम क्या है?

युवती- वह भी उसी पुस्तक में मिलेगा।

गणित की भाषा छात्र (गणि...

गणित की भाषा छात्र (गणित के अध्यापक से)- सर हिंदी वाले टीचर हिंदी में बोलते हैं और अंग्रेजी वाले अंग्रेजी में, फिर आप 

गणित में क्यों नहीं बोलते?


अध्यापक- चुप बैठ जाओ, ज्यादा तीन पांच करोगे तो क्लास से नौ दो 

ग्यारह कर दूंगा

दो मक्खियां एक बार द...

दो मक्खियां

एक बार दो मक्खियां फिल्म देखकर लौट रही थी।

उनमें से एक ने कहा- आज गर्मी बहुत ज्यादा है। उड़ने को मन ही नही 

कर रहा है।

दूसरी ने कहा- कोई बात नही। एक कुत्ता कर लेते हैं।

शादी और लड़की युव..

शादी और लड़की

युवक- मैं उस लड़की से शादी करूंगा, जो अच्छा खाना बनाना जानती हो, 

सादगी से रहती हो और घर को संवार सकती हो!

युवती- मेरे घर आना ! ये सारे गुण मेरी नौकरानी में हैं!

दुनिया के चारों कोने ...

दुनिया के चारों कोने

पिता (पुत्र से) - बेटे तुम इतने महान बनो कि तुम्हारा नाम दुनिया के 

चारों कोनों में फैले।

बेटा- पापा महान तो बन जाऊंगा पर एक समस्या है।

पिता- वह क्या?

बेटा- दुनिया गोल है, उसके चार कोने हो ही नहीं सकते फिर नाम कैसे चारों कोनों में फैलेगा।

शराबी की आंखें एक शर...

शराबी की आंखें

एक शराबी एक बार अपनी आंखें डोनेट करने गया।

काउंटर क्लर्क (शराबी से)- कुछ कहना चाहते हो क्या?

शराबी- हां, जिसको भी मेरी आंखे लगाओ, उसे बता देना कि ये दो पैग 

पीने के बाद ही खुलती हैं।

मरीज का सपना मरीज...

मरीज का सपना

मरीज- डॉक्टर साहब, मुझे रोज यही सपना दिखता है कि मेरे पास से 

होकर सुंदर-सुंदर लड़कियां तेजी से भाग रही हैं।

डॉक्टर- उसमें मुझसे क्या चाहते हो?

मरीज- आप ऐसी दवा दीजिए कि या तो उन लड़कियों की रफ्तार कुछ 

कम हो जाए या मेरी बढ़ जाए।

कहां खो गई घड़ी स...

कहां खो गई घड़ी

संता- मेरी घड़ी खो गई, क्या तुमने कहीं देखी है?

बंता- नहीं, चलती थी या बंद थी?

संता- चलती थी।

बंता- तब जरूर कहीं चलकर गई होगी।

मूंछ वाला बेटा

मूंछ वाला

बेटा- पिताजी, कोई आया है।

पिता- कौन?

बेटा- कोई मूंछ वाला है।

पिता- कह दो, नहीं चाहिए।

हुलिया बयां करो इ...

हुलिया बयां करो


इंस्पेक्टर- जिस आदमी ने तुम्हें मारा-पीटा, क्या तुम उसका हुलिया 

बयान कर सकते हो?

संता - इंस्पेक्टर साहब, मैं उसका हुलिया ही तो बयां कर रहा था कि 

उसने मुझे पीटना शुरु कर दिया।

दूर का रिश्ता एक ...

दूर का रिश्ता
एक आदमी- तुम्हारा इस लड़के से क्या रिश्ता है?

लड़का- जी! बहुत दूर का रिश्ता है।

आदमी- फिर भी क्या रिश्ता है?

लड़का- जी ! वह मेरा सगा भाई है।

आदमी- तो तुम इसे दूर का रिश्ता क्यों बताते हो?

लड़का- क्योंकि इसके और मेरे बीच सात भाई और हैं।

किफायत छोटू-..


किफायत

छोटू- आजकल तो हर चीज की किफायत हो रही है।

चिंटू- यार वह कैसे?

छोटू- हमारे पड़ोस में एक द्रौपदी आंटी रहती हैं, मगर उनका एक ही पति

है

परीक्षा में फेल प...

परीक्षा में फेल
प्रेमी- हे प्रिये, इस बार मैं परीक्षा में फेल होना चाहता हूं।
प्रेमिका- क्यों?

प्रेमी- यदि मैं फ‌र्स्ट आया तो पिताजी ने मुझे साइंस दिलवाने को कहा है, सेकंड आया तो कॉमर्स दिलवाएंगे, अगर थर्ड आया तो आ‌र्ट्स दिलवाएंगे और अगर फेल हो गया तो तुम्हारे साथ शादी करा देंगे।

चेंज कर एक बार बारिश के दिनों ...



चेंज कर एक बार बारिश के दिनों में दो मेंढ़क तालाब किनारे अपनी वार्तालाप में व्यस्त थे। पहले मेंढक को कुछ मजाक सूझा, उसने बोला-टर्रर्र....टर्रर्र....! दूसरा बोला-टर्रर्र....टर्रर्र....! फिर पहला बोला-फुर्रर्र.... फुर्रर्र.....! दूसरा बोला-चल, टॉपिक मत चेंज कर।

भटकती आत्मा! पोस्टमैन-...



भटकती आत्मा! पोस्टमैन-शर्मा जी.. पता सही दिया करो, मैं पांच किलोमीटर भटक कर तुम्हारा पार्सल लेकर लाया हूं। शर्मा जी-आपको इतना भटकने की क्या जरूरत थी, पोस्ट कर देते।

सावधान!!! एक राहगीर संता से-स...




सावधान!!! एक राहगीर संता से-साहब! इस खतरनाक मोड़ पर लगा सावधान का बोर्ड क्यों हटा लिया गया? संता-क्या करें! दो साल से इस मोड़ पर एक भी दुर्घटना नहीं हुई इसलिए निगम ने इसे बेकार समझकर हटा लिया और कबाड़ में डाल दिया।

पति नहीं !! पत्‍‌नी ने...

पति नहीं !! पत्‍‌नी ने पति से कहा- अपना कंप्यूटर ठीक काम नहीं कर रहा है। मैं इससे जो चाहती हूं उसे स्वीकार ही नहीं करता। कभी कारण पूछता है, तो कभी सत्यापन मांगता है। आखिर यह मेरे मनमाफिक काम क्यों नहीं कर रहा? पति ने मुस्कुराकर जवाब दिया- प्रिये, क्योंकि यह कंप्यूटर है, पति नहीं।